आज दिनांक-16 जून, 2023 को सिद्धपीठ भूमा निकेतन, हरिद्वार में उत्तराखण्ड राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने महाराजश्री से आशीर्वाद लिया और पूज्य महाराजश्री को अंग वस्त्र भेट किया । पूज्य महाराजश्री ने श्री हरीश रावत जी को अपना शुभ आशीष प्रदान करते हुए उत्तराखण्ड में हो रहे भ्रष्टाचार, अतिक्रमण एवं लव-जिहाद जैसे अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की । पूज्य महाराजश्री ने उन्होंने यह भी सुझाव दियें कि देव भूमि उत्तराखण्ड में सभी जन-मानस को ईष्या व द्वेष भावना का त्याग करना चाहिए और वैमनुष्यता एवं भाई-चारे से जीवन यापन करना चाहिए । इस अवसर पर श्री हरीश रावत जी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार होता है और लोक सेवा आयोग में 02 वर्ष में तीसरा अध्यक्ष है । इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि लोक सेवा आयोग जैसे महत्त्वपूर्ण आयोग में अध्यक्ष, अपना कार्यकाल पूर्ण नही कर पायें । जब लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष ही अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करता तो भ्रष्टाचार की स्थिति समझी जा सकती है । महाराजश्री ने श्री हरीश रावत जी की जीवन शैली, कर्मठ, ईमानदार, निष्ठावान एवं कत्र्तव्यनिष्ठ श्रेणी की बताई और कहा कि ऐसी श्रेणी के व्यक्ति, ही अपने जीवनकाल में उन्नति प्राप्त करते है। श्री हरीश रावत जी की साधु-सन्तों के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा आज भी बनी हुई है, उनका आचरण साधु-समाज के प्रति सदैव बना रहे ऐसी महाराजश्री ने अपेक्षा की है । इसके अतिरिक्त पूज्य महाराज श्री ने माँ गंगा से प्रार्थना की और कहा कि आप, इस तीर्थ नगरी हरिद्वार में माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें । अवश्य ही माँ गंगा के आशीर्वाद और इस प्रदेश की जनता के अमूल्य सहयोग से आपको आने वाले राज्य सभा के चुनाव में विजय श्री प्राप्त हो, जिससे इस राज्य में आपको पुनः सेवा का अवसर प्राप्त हो सके और इस प्रदेश की भोली-भाली जनता को चहुमुखी विकास हो और यह राज्य, भ्रष्टाचार से मुक्त हो सके । इस अवसर पर उत्तराखण्ड कांगे्रस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री किन्नू शुक्ला, श्री विरेन्द्र रावत जी, भूमा निकेतन आश्रम के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र शर्मा श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के सचिव, श्री देवराज सिंह तोमर आदि उपस्थित थे ।