Home » Blog » ब्रह्मलीन स्वामी श्री भूमानंद तीर्थ महाराज का 31वां निर्वाण दिवस महोत्सव

ब्रह्मलीन स्वामी श्री भूमानंद तीर्थ महाराज का 31वां निर्वाण दिवस महोत्सव

भूमा अध्यात्म पीठ केदारघाट काशी में मनाया गया ब्रह्मलीन स्वामी श्री भूमानंद तीर्थ महाराज का 31वां निर्वाण दिवस महोत्सव

भूमा अध्यात्म पीठ केदारघाट काशी में मनाया गया ब्रह्मलीन स्वामी श्री भूमानंद तीर्थ महाराज का 31वां निर्वाण दिवस महोत्सव

केदारघाट स्थित भूमा मठ में अब भगवान नटराज भक्तों को अमृत कलश पर दर्शन देंगे। मठ में आने वाले भक्तों को 25 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमृत कलश पर भगवान नटराज के दर्शन होंगे। शुक्रवार को स्वामी भूमानंद तीर्थ महाराज के 31वें आराधना दिवस पर मां गंगा के सम्मुख अमृत कलश पर भगवान नटराज की मूर्ति का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज काशी में भूमा मठ केदारघाट में गंगा तट पर गंगा के सम्मुख नटराज की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। काशी में बहुत बदलाव हुआ संस्कृति है। विकास के अनेकों कार्य हो रहे हैं। यह सब मां गंगा की कृपा से हो रहा है। यहां सनातन इस तरह तेजी से बढ़ रही है कि लोग गोवा छोड़कर काशी में आने लगे हैं। डिप्टी सीएम ने स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज, कथा वाचक डॉ. श्याम सुंदर पराशर से आशीर्वाद लिया।
स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने बताया कि भूमा घाट पर 25 फीट ऊंचे अमृत कलश पर नटराज के विग्रह को स्थापित किया गया है। जी 20 थीम को ध्यान में रखते हुए पूरे घाट को सजाया गया है। कलश को नौ रत्नों से बनवाया गया है। डिप्टी सीएम का 101 बटुकों ने वेद मंत्रों से स्वागत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *