श्री स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज
श्री स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज एक प्रसिद्ध संत और दंडी स्वामी हैं एव सिद्ध पीठ भूमानिकेतन हरिद्वार के पीठाधीश्वर है। उनका जन्म 19 अगस्त 1954 को भारत के उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में हुआ था। “अतुल” नाम से स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज बनने तक की उनकी यात्रा आध्यात्मिक जागृति और निस्वार्थ सेवा की एक उल्लेखनीय कहानी है।श्री स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिक ज्ञान की खोज और समाज की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है।