इस संस्था के पीठाधीश्वर, शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज का ‘अवतरण दिवस’ संस्था की शाखा ‘अद्भुत मन्दिर’ श्री भूमा शक्ति पीठ, हरिपुर कलंा, हरिद्वार में बडे़ ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम शंकरं शंकराचार्य महाराजश्री ने सिद्धपीठ भूमा निकेतन में प्रतिष्ठित अपने सद्गुरुदेव भगवान ब्रह्मलीन, अनन्तश्री विभूषित स्वामी भूमानन्द तीर्थ जी महाराज एवं ज्ञान गुरु पुण्य श्लोक, वीतराग तपोनिष्ठ, श्री लक्ष्येश्वराश्रम जी महाराज, आश्रम की अधिष्ठात्री, माता राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी एवं सिद्धेश्वर महादेव जी की प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
महाराजश्री ने इस शुभ अवसर पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारी भारतीय सेना के वीर सिपाही अपनी मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपनी सीने पर गोली खाकर अपने प्राणों को न्यौछावर करके राष्ट्र की आन-बान व शान की रक्षा करते है, ठीक उसी प्रकार प्रत्येक मनुष्य को भी अपने जीवन में लगातार कठिन परिश्रम करना चाहिए, अपने राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए और सनातन धर्म का पालन करना चाहिए यही हमारा परम धर्म है ।
महाराजश्री के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर श्री अशोक गर्ग, श्री अरुण गर्ग, पानीपत, हरियाणा वालो ने चिकित्सालय को रोगियों की सेवा हेतु एक एम्बूलेन्स दान स्वरुप भंेट की, जिससे चिकित्सालय में मरीजों को चिकित्सा उपचार में लाभ मिल सके, जिसका कार्यक्रम में सभी भक्तगणों ने तालियों द्वारा स्वागत किया ।
इसके अतिरिक्त महाराजश्री ने कार्यक्रम में उपस्थित श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ द्वारा कोरोनाकाल से अब किये गये कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए यह बताया कि माह अप्रैल, 2021 में चिकित्सालय में ‘श्री स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ हार्ट सेन्टर’ के नाम से संचालित ‘कार्डियक कैथ लैब’ में हृदय रोगियों का सफल उपचार किया जा रहा है, वें सभी बधाई के पात्र है ।
इस कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए मुख्य रुप से श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग काॅलेज / स्कूल तथा श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्यगीत की जो प्रस्तुती दी है, उससे प्रसन्न होकर महाराजश्री ने सभी को प्रोत्साहन दिया और कहा कि आप सभी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रम में अध्यनरत् छात्र-छात्रायें, भविष्य में आने वाले समय में अपनी मेहनत व लग्न से कार्य करें, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ मिल सके ।
इस शुभ अवसर पर अद्भुत मन्दिर, हरिपुर कलंा, हरिद्वार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, श्री मदन कौशिक जी, भारत माता मन्दिर के महाण्डलेश्वर, श्री स्वामी ललितानन्द जी महाराज, महामण्डलेश्वर श्री हरिचेतनानन्द जी महाराज, अवधुत मण्डल आश्रम के महामण्डलेश्वर श्री सन्तोषानन्द जी, महामण्डलेश्वर श्री जसवेन्द्र शास्त्री जी, हरिद्वार जिला जज, श्री विवेक भारती शर्मा जी, श्री अश्ंाुल सिंह जी, ए.डी.एम., हरिद्वार, श्री ललित नारायण मिश्रा जी, एम.डी.एम. उधमसिंहनगर, श्री के.के. मिश्रा जी, ए.डी.एम. नैनीताल, डाॅ. सचिन मिश्रा जी, बनारस, डाॅ. सुधीर मिश्रा जी एवं युवा नेता श्री विदीत शर्मा आदि गणमान्यगणों ने शंकरं शंकराचार्य महाराजश्री को उनके अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी ।
संस्था से जुडे हुए ट्रस्ट के ट्रस्टीगण श्री सुभाष गुप्ता जी, श्री अजय गर्ग जी, श्री पवन गुप्ता जी, श्री राधेश्याम अग्रवाल जी, शिष्यगण श्री रामनाथ शर्मा जी, चिकित्सालय प्रबन्ध समिति के संयुक्त सचिव, श्री देवराज सिंह तोमर, श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ. आकाश जैन, डाॅ. सौरभ त्रिपाठी, डाॅ. मौसम जैफरीन, डॅा. सईद, डाॅ. आर.के. पाण्डेय, जनरल मैनेजर श्री दिलजो थोमस, श्रीमती वन्दना गुप्ता तथा श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग काॅलेज/स्कूल की प्रधानाचार्या, प्रो0 एस. एंग्यारकन्नी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि चैहान, नर्सिंग लैक्चरर श्रीमती मन्जीत कौर सभी शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें आदि ने महाराजश्री को उनके अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई दी ।