गंगा दशहरा के शुभ अवशर पर शंकरं शंकराचार्य, अनन्त श्री विभूषित, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 30 मई, 2023 (मंगलवार) को सिद्धपीठ भूमा निकेतन, हरिद्वार के ‘आनन्द घाट’ पर पूजन, विशेष आरती एवं दुग्ध आदि से गंगा जी का अभिषेक किया गया।।।