दिनांक 26 नवम्बर, 2021 को राष्ट्रीय राजमार्ग, रानीपुर झाल, ज्वालापुर, हरिद्वार स्थित ‘श्री स्वामी भूमानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय एण्ड रिसर्च इन्सटीट्यूट ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘श्री स्वामी भूमानन्द हॉस्पिटल’ का सामान्य जन-मानस को चिकित्सा सुविधा उपलबध कराने हेतु चिकित्सालय का विस्तार किया गया, जिसमें मुख्यतः हृदय रागिायों की चिकित्सा हेतु कार्डियक कैथ लेब सहित ‘श्री स्वामी अच्युतानन्द हार्ट सेन्टर’ नवनिर्मित आपातकालीन विभाग, प्राईवेट वार्डों, 40 बैड्ड आई.सी.यू. का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन श्री आरिफ मौहम्मद खान, माननीय राज्यपाल, केरल द्वारा इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज की पावन अध्यक्षता में किया गया ।
सर्वप्रथम, श्री स्वामी भूमानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा उक्त कार्यक्रम में पधारे मुख्य अथिति, विशिष्ट अथितियों एवं अन्य गणमान्यगणों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम में श्री गणेश वन्दना राष्ट्रगान, अन्य राष्टगीत प्रस्तुत किये ।
चिकित्सालय विस्तार के उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में पधारे श्री आरिफ मौहम्मद खान जी मा0 राज्यपाल, केरल ने सर्वप्रथम महाराजश्री से आशीवार्द लेकर द्वीप प्रवज्वलित किया और अपने अभिभाषण में कहा कि मैं, भारतीय संस्कृति एवं पौराणिक सभ्यता का सम्मान करता हूँ और भारत राष्ट्र के गौरव बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर हूँ, उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि देश, कोरोना संक्रमण से झूज रहा है और जिस पर देश के विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत् डॉक्टर्स, नर्सिंग-पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए कोविड जैसी भंयकर बिमारी में भी अपना कर्त्तव्य निभाया है, जिसके लिए वें बधाई के पात्र है । उक्त को दृष्टिगत रखते हुए माननीय राज्यपाल जी ने श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ आदि को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया । कोविड संक्रमणकाल को दृष्टिगत रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार की कुछ कम्पनियों ने चिकित्सालय को अपना सहयोग भी प्रदान किया, जिनके प्रतिनिधियों आदि को भी माननीय राज्यपाल जी ने मंच पर बुलाकर प्रस्सति पत्र से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश जैन ने पुज्य महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों को चिकित्सालय के विस्तार से चिकित्सालय में आने वाले रोगियो ंको होने वाले चिकित्सीय लाभ से भी अवगत कराया और यह भी कहा कि कोविड जेसी महामारी में जिस प्रकार से हमारे चिकित्सालय के डॉक्टर्स व अन्य कर्मीयों ने जिस साहस व लगन से कार्य किया है, उसके लिए में उनको धन्यवाद देता हूँ और आशा करता हूँ कि वें सभी भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करते रहेंगे । अन्त में मैं, महाराजश्री से प्रार्थना करता हूँ कि वें अपना आशीर्वाद सदेव इस संस्था पर बनाये रक्खें और समय-समय पर अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री आशुतोष टण्डन जी, मा0 नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री नवनीत सहगल जी, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, श्री मदन कौशिक जी, प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा) उत्तराखण्ड, भारत माता मन्दिर, हरिद्वार के मण्डलेश्वर, स्वामी ललितानन्द जी महाराज, निर्मल आखाडे़ के मण्डलेश्वर, स्वामी जसवेन्द्र शास्त्री जी, विश्व हिन्दू परिषद्, वाराणसी से श्री सतीश मिश्रा जी, श्री स्वामी भूमानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट के सचिव श्री सुभाष गुप्ता, नरेला, श्री अजय कुमार गर्ग, दिल्ली, श्री राधेश्याम अग्रवाल जी, दिल्ली, श्री विनोद कुमार, पानीपत एवं श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश जैन श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज/ स्कूल की प्रधानाचार्या प्रो0 एस0 एंग्यारकन्नी तथा चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ तथा नर्सिंग कॉलेज की शिक्षक-शिक्षिकायें आदि उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
इसी शुभ अवसर पर माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन जी तथा श्री नवनीत सहगल जी द्वारा श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग कॉलेज/स्कूल तथा श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के नवीन भवन का शिलान्यास इस संस्था के पीठाधीश्वर, शंकरं शंकराचार्य अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया ।
इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, महाराजश्री ने इस चिकित्सालय के विस्तार हेतु अत्याधुनिक सुविधाजनक नवीन तकनीकि की मशीन एवं उपकरणों से युक्त विभाग का शुभारम्भ कराया है, जिससे जनपद हरिद्वार तथा इसके आस-पास की जनता को चिकित्सा प्राप्त हो सकेगी और उपचार हेतु दिल्ली, देहरादून आदि दूर-दूर के चिकित्सालय में न जाना पड़े ।