5 अगस्त, 2018 को श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल तथा श्री स्वामी भूमानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रानीपुर झाल, ज्वालापुर, हरिद्वार में बडी धूम-धाम से मनाया गया 72वाँ स्वतन्त्रता दिवस। इस अवसर पर चिकित्सालय एवं नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक-अध्यक्ष, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने ध्वजा रोहण किया।
नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिका तथा चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं अन्य कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज के नीचे राष्ट्रगान किया और भारत माता की जय, इंकलाब जिन्दाबाद तथा देश के वीर शहिदों के नारे लगायें।
संस्थान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया ओर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। संस्थापक-अध्यक्ष महाराजश्री ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम पर उनको प्रोत्साहित किया और प्रथम व द्वितीय स्थान की विजेता टीम को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इसके अतिरिक्त महाराजश्री ने समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए प्रेरणा दी और कहा कि प्रत्येक मुनष्य को अपने जीवन में तुष्टीकरण, राष्ट्रवाद, परिवारवाद और राजनीतिक भ्रष्टाचार आदि के लिए भी प्रेरित किया ओर बताया कि किस प्रकार भारत में रहने वाले राजनीतिक लोगों की मानसिकता बदल गई है। हम लोगों को अपनी सोच बदलनी है और देश के उन्नति के लिए अपनी वेशभूषा, व्यवहार, शिष्टाचार और एक-दूसरे के प्रति प्रेम भावना रखनी चाहिए। महाराजश्री ने संस्थान में अध्ययनरत्
इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में उपस्थित श्री कृष्ण कुमार मिश्रा, सचिव, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार ने महाराजश्री का आशीर्वाद लिया और समस्त देश-वासियों को 72वें स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी और संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा के साथ-2 देश की उन्नति, स्वच्छ भारत एवं माँ गंगा की पवित्रता बनाये रखने के लिए प्रेरणा दी।