शारदा पीठाधीश्वर, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती सहित संत, महंत एवं महामण्डलेश्वरों ने चादर ओढ़ाकर पीठारोहण किया तथा 108 किग्रा फूलों की माला पहनाकर राष्ट्र एवं धर्म तथा संस्कृति की रक्षा की कामना की तथा भक्तों ओर सतीशचन्द मिश्रा ने खड़ग भेंट कर राष्ट्र रक्षा का संबल प्रदान किया तो उनकी मां ने शॉल ओढ़ाकर धर्मरक्षा एवं राष्ट्रभक्ति में समर्पण भावना से कार्य करने का आशीर्वाद दिया।