काशी विद्वत परिषद् के विद्वान पण्डितों द्वारा सात समुद्रों, पन्द्रह नदियों के जल, 14 तरीके की औषधियों, पंचशंख से दसविधि से पश्चिमाम्नाय शारदा द्वारका पीठ पर अनन्त श्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज का पट्टाभिषेक शास्त्रानुसार वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती, काशी सुमेरु पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज का अभिषेक एवं नवनियुक्त शंकराचार्य किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती, काशी सुमेरु पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज का अभिषेक एवं नवनियुक्त शंकराचार्य किया।