Home » Blog » देश के अमर बलिदानी सैनिकों को सन्यासियों का नमन I

देश के अमर बलिदानी सैनिकों को सन्यासियों का नमन I

हरिद्वार 04 मई 2017- भारत देश के शहीदें को श्रद्धांजलि अर्पित करते के लिए द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित स्वामी श्री अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज के संरक्षण व यति नरसिंहानन्द सरस्वती,अर्जुनपुरी महाराज और यति मा चेतनानन्द सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन अनेकों सन्यासियों,महामण्डलेश्वरों और महन्तों के साथ में सिद्धपीठ भूमा निकेतन के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल व श्री स्वामी भूमानंद नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आज दोपहर 3 बजे आर्य नगर चौक से लेकर हरकी पौड़ी तक रैली का आयोजन किया गया। रैली ज्वालापुर आर्यनगर चौक से प्रारंभ होकर शंकराश्रम, श्री चंद्राचार्य चौक, ऋषिकुल तिराहा, देवपुरा चौक, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, ललतारौ पुल होकर पोस्ट ऑफिस से हरकी पौड़ी पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया गया। वहीं रैली के हरकी पौड़ी पहुंचने पर लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान हरकी पौड़ी पर 1111 दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने रैली में हिस्सा लेकर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली में लोगों द्वारा लगाए जा रहे धर्म की जय हो, अर्धम का विनाश हो, प्राणियों से सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो के गगनचुंभी नारों से हरिद्वार तीर्थनगरी गुंजायमान रही।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *