हरिसेवा आश्रम ट्रस्ट के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सन्त सम्मेलन में अनन्त श्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज , हरिसेवा आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द उदासीन
हरिपुर हरिद्वार ,पतंजलि योग पीठ से स्वामी रामदेव जी एवं प्रमुख धर्माचार्य सभी अखाड़ों के सन्त, महन्त एव जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।।