Home » Blog » धूम-धाम से मनाया गया ‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’

धूम-धाम से मनाया गया ‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’

‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’ सिद्धपीठ भूमा निकेतन

कोरोना काल के लम्बे अरसे के बाद, सिद्धपीठ भूमा निकेतन, सप्त सरोवर मार्ग, भूपतवाला, हरिद्वार में आज दिनांक-13 जुलाई, 2022 दिन-बुधवार को ‘गुरु पूर्णिमा महोत्सव’ भूमा परिवार के अनन्यों भक्तों द्वारा बड़े ही उत्साह, श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया।

सर्वप्रथम गुरुपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मायापुरी पीठाधीश्वर, शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने अपने सद्गुरुदेव भगवान, पुण्य श्लोक, अनन्तश्री विभूषित, स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने उनकी मूर्ति को माँ गंगा के पवित्र जल से स्नान कराकर विधिवत् पूजन अर्चन किया तत्पश्चात् फल, मिष्ठान एवं दिव्य पदार्थ भेंट किये और उनके चरण पादूकाओं को गंगा जल, पुष्प एवं दिव्य पदार्थ भी समर्पित किये।

आज दिनांक 13 जुलाई, 2022 को दिन-बुधवार को गुरु महात्म के इस पावन पर्व पर शंकरं शंकराचार्य, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज का सभी भक्तों ने पुष्प मालायें अर्पित कर उनका विधिवत पूजन किया। इस शुभ अवसर पर पूज्य महाराजश्री ने सभी शिष्यगणों को अपना साधुवाद दिया है ओर कहा कि एक सन्त होने के नाते मैं, आदि जगद्गुरु शंकराचार्य परम्परा के साथ-साथ, भारतीय संस्कृति व सभ्यता का पालन करता हूँ और करता रहूँगा। इस राष्ट्र के प्रत्येक नागरीक को इस देश की मान-मर्यादा का सम्मान करना चाहिए एंव उसकी रक्षा करने के लिए आगे आना चाहिए। हम सभी को इस राष्ट्र की सम्पत्ति का, मातृ भूमि का, माँ गंगा आदि का रक्षण करना चाहिए। हमें, देव भूमि उत्तराखण्ड के हिमालय से निकलने वाली माँ गंगा के पवित्र जल को प्रदूषण मुक्त रखने तथा उसके जल को अविरल बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास करना होगा।

पूज्य महाराजश्री द्वारा इस संस्था की उन्नति एवं विकास के लिए अपने सद्गुरुदेव भगवान, ब्रह्मलीन स्वामी भूमानन्द तीर्थ जी महाराज की गुरु तीर्थ की पवित्र भूमि, अध्यात्म राजधानी काशी में लगभग पाँच हजार वर्षों के पुरातत्व प्रमाणों पर आधारित अति प्राचीन मोक्ष लक्ष्मी, गज लक्ष्मी, नीलकण्ठ महादेव, माता अन्नपूर्णा के मन्दिरों का जीर्णोंद्धार के लिए दिनांक 8-नवम्बर, 2022 को भव्य आयोजन किया जायेगा, जिसमें सनातन संस्कृति धरोहर का अद्भुत, अलौकिक संगम, भूमा अध्यात्म पीठम् काशी, गंगा तटे निवासिनः मायापुरी पीठाधीश्वरः, शंकरं शंकराचार्यं, अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज की पावन अध्यक्षता में वि.सं. 2079 शाके 1944 कार्तिक शुक्लपक्ष पूर्णिमा से मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष पूर्णिमा तक तदानुसार दिनांक 08 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक अनेकोनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 18 पुराणों की कथा एवं संगीत के विद्वानों की प्रस्तुती एवं उनको प्रोत्साहित करने हेतु विशेष आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भूमा परिवार भारतवर्ष के समस्त भक्तगण अपने इष्टमित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित है ।

‘गुरु पूर्णिमा’ के इस शुभ अवसर पर श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग काॅलेज तथा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय संस्कृति की परम्परा अनुसार शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी, जिससे प्रसन्न होकर पूज्य महाराजश्री ने उन्हें प्रोत्साहित कर अपना आशीर्वाद दिया।

इसके अतिरिक्त पूज्य गुरुदेव की पुण्य स्मृति में महाराजश्री के अथक प्रयासों एवं कठिन परिश्रम से राष्ट्रीय राजमार्ग, रानीपुर झाल, ज्वालापुर, हरिद्वार में ‘श्री स्वामी भूमानन्द सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल’ संचालित किया जा रहा है, जिसमें जनपद-हरिद्वार तथा आस-पास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जन-मानस को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस शुभ अवसर पर श्री मदन कौशिक, सदस्य, उत्तराखण्ड विधान सभा, श्री प्रीतम सिंह पंवार, भूतपूर्व मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, श्री नरेन्द्र रावत, गौसेवा के पूर्व अध्यक्ष एवं श्री विदीक शर्मा, जिलाध्यक्ष, भा.ज.पा. आदि ने पहुँचकर पूज्य महाराजश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त श्री संदीप शर्मा जी, मा0 न्यायधीश, उच्च न्यायालय, शिमला तथा संस्था के ट्रस्टीगण, श्री सुभाष गुप्ता, एडवोकेट, दिल्ली, माता केसर बाई, श्री केदारनाथ गोयल, श्री पवन गुप्ता, श्री अजय कुमार गर्ग, श्री राधेश्याम अग्रवाल, श्री विपुल अग्रवाल, श्री संजीव जी बिट्टू जी, करोल बाग, दिल्ली श्री सत्यनारायण नम्बरदार, माहरा श्री जगदीश गोयल जी कलकत्ता वाले, श्री जयभगवान गोयल, पूना वाले आदि इस महोत्सव में सम्मिलित थे।

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समष्टि भण्डारे का आयोजन श्री जयभगवान गोयल, पूना वालों द्वारा किया गया और श्री संजीव जी बिट्टू एवं श्री विपुल अग्रवाल द्वारा गुरु जी महाराज की मूर्ति हेतु एक चांदी का छतर एवं उनके छायाचित्र का रुपी एक चांदी का उपहार भेंट किया । वहीं चिकित्सालय के विस्तार हेतु संस्था के भक्तों ने 15 बैड चिकित्सालय को दान स्वरुप भेंट करने हेतु अपना सहयोग दिया, जिसके लियें कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया ।

श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के संयुक्त सचिव, श्री देवराज सिंह तोमर, चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ. आकाश जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. आर.एस. प्रसाद, डाॅ. नितिन वर्मा तथा श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्या, प्रो. एस. एंग्यारकन्नी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि चैहान तथा अन्य टीचिंग फैकल्टी आदि उपस्थित थे।

अन्त में पूज्य महाराजश्री ने इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर सभी भक्तगणों एवं शिष्यगणों को साधुवाद दिया ।

https://www.sabsetezpradhantimes.com/detail-image.php?id=20234

https://www.sabsetezpradhantimes.com/detail-image.php?id=20197