देश आत्मगौरव व सनातन संस्कृति उत्थान की ओर अग्रसर
वाराणसी (एसएनबी)। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि मन में संकल्पशक्ति, दृढ़ता एवं पुनीत विचार हो तो अच्छे कार्य होते हैं। अच्छे कार्यों के कारण ही देश आज आत्मगौरव व सनातन संस्कृति उत्थान की ओर अग्रसर है। राज्यपाल ने यह विचार बृहस्पतिवार को केदारघाट स्थित भूमा अध्यात्म सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भूमा अध्यात्म पीठ में कथा मण्डपम व अत्युत भोजनालय का किया उद्घाटन
पीठ में अनंत श्री विभूषित भूमानंद तीर्थ महाराज के 31वें आराधना (निर्वाण ) दिवस के क्रम में मठ में कथा मण्डपम व अत्युत भोजनालय का उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। वहीं, भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति उत्थान के लिए यहां एक छत के नीचे 18 पुराणों का समागम हो रहा है। निर्मल गंगा सेवा व शहीदों के सम्मान के लिए उन्होंने जन-जन में जागरूकता लाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल को भूमा परिवार की ओर से अपने स्तर से प्रयास करने और अप्रैल में हरिद्वार स्थित भूमानंद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्यक्रम में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को मदन शर्मा ने अंगवस्त्रम व सुमन कुटियाला ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भूमापीठाधीश्वर के शिष्य एवं कार्यक्रम संयोजक सतीश चन्द्र मिश्र ने भूमा परिवार की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में पधारने पर राज्यपाल का स्वागत एवं सर्वेश्वर ब्रह्मचारी ने आश्रम के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में प्रो. सुनील मिश्र, सचिन सनातनी, वशिष्ठ उपाध्याय सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।